क्लब का काला कारोबार : रायपुर में और कितने शीमर्स?, कुछ बड़े कारोबारी संचालित कर रहे ऑनलाइन सट्टा!, ये है मास्टरमाइंड, डेटा एंट्री के नाम पर कराता हैं सट्टे का काम
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कुछ सफेदपोश बड़े होटल कारोबारी पुलिस के आँखों में धूल झोंककर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। लम्बे समय से कई होटल व क्लब वाले शराब शबाब के साथ इस गैर कानूनी कारोबार को अंजाम देने में लगे हैं। बिलासपुर पुलिस की कार्यवाई और दिल्ली में छापेमारी के बाद मिले इनपुट को आधार बना राजधानी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वालों पर फिर से शिकंजा कसा है। पुलिस ने रायपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई किया है। जिसमें पंडरी थाना क्षेत्र के शीमर्स क्लब के संचालक नितिन मोटवानी और सागर जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नितिन क्लब की आड़ में ऑनलाइन सट्टा संचालित करता था। महादेव और अन्ना रेड्डी की दिल्ली में ब्रांच भी चलवाता था। आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन और करोड़ों रूपये के ऑनलाइन सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया गया है। इस कार्यवाई के बाद सवाल उठने लगा हैं कि आखिर राजधानी में और कितने शिमर्स की तरह क्लब हैं। जिसकी आड़ लेकर वहां से बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा हैं।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि उसके मोबाइल चेटिंग और तकनीकी जांच से रायपुर के बड़े होटल कारोबारियों का नाम भी सट्टेबाजों के रूप में सामने आया है, जो उसके माध्यम से पैसे इन्वेस्ट करते हैं। पुलिस उसे अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिसके बाद सफेदपोश कारोबारियों का राज खुलेगा। वही ओस कार्यवाई के लिए इनपुट देने वाले बिलासपुर पुलिस के एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसमें यह मालूम चला कि रायपुर के कई बड़े कारोबारी भी सट्टे से जुड़े हुए हैं।
एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ऑनलाइन सट्टा ऐप पर लगातार नजर रख रही है। इसी दौरान पता चला कि वॉट्सएप नंबर से शहर में सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक और उनकी टीम ने जांच की तो पता चला कि नंबर दिल्ली के उत्तम नगर में सक्रिय है। टीम ने दिल्ली में दबिश देकर रमेश सिंह (23) निवासी बराड़ी न्यू दिल्ली को पकड़ लिया। उससे पूछताछ में रायपुर के स्वर्णभूमि कॉलोनी निवासी मुख्य सरगना सनी पृथ्वानी (39) के बारे में जानकारी दी, जो इस पूरे ब्रांच का मास्टरमाइंड था।
इस दौरान वह दिल्ली से मुंबई भाग गया था, जिस पर पुलिस उसका पीछा कर रही थी। वह मुंबई से भागकर रायपुर आ गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके चार कर्मचारियों को भी दबोच लिया। इस कार्रवाई में सीएसपी और IPS संदीप कुमार पटेल, एसआई संजय बरेठ, आरक्षक संदीप शर्मा, सरफराज खान, मुरली भारद्वाज, संदीप शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।
डेटा एंट्री के नाम पर बुलाते और कराते हैं सट्टे का काम
बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी सनी के द्वारा ऐसे लोगों को पकड़ा जाता, जो कम्प्यूटर की जानकारी रखते थे। साथ ही उन्हें काम की तलाश होती थी। उन्हें डेटा ऑपरेटर के रूप में 25 हजार रुपए सैलरी पर नौकरी दी जाती थी। इसके बाद उनसे सट्टे का काम कराया जाता था। एक तरह से वे लोग भी ट्रैप होकर लालच में इस अवैध धंधे में शामिल हो जाते थे। पुलिस को पूछताछ में और भी कई चौकाने वाली जानकारियां मिली हैं।
रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को मुखबीर सूचना मिली कि थाना पंडरी थाना क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी स्टेट पाम बिलाजियो, शंकर नगर रोड पेट्रोल पंप के सामने एक व्यक्ति ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहा हैै. जिसपर पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान जाकर बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम नितिन मोटवानी निवासी रायपुर का होना बताया. आरोपी नितिन मोटवानी के पास रखे मोबाइल फोन को चेक करने पर उसमें डायमण्ड नामक आई.डी. से ऑनलाइन सट्टा संचालित करना पाया गया. आरोपी नितिन मोटवानी से सट्टा संचालन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह युसुफ पोट्टी निवासी मौदहापारा नामक व्यक्ति जो महादेव एप ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करता है उससे आई.डी. लेकर सट्टा संचालन कर रहा था और युसुफ पोट्टी हेड है जो अपने अन्य साथी अजय जैन, सानू, करण, दीपक, नवीन बत्रा और फैजू के साथ मिलकर अलग-अलग जिलो एवं राज्यों में महादेव एप ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के सींडिकेट का संचालन करता है.
पुलिस ने आरोपी नितिन मोटवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन कीमत लगभग 20,000 रूपये और करोड़ों रूपये के ऑनलाइन सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया है. पंडरी थाने में अपराध क्रमांक 243/23 धारा 4(क) जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई किया गया है.