December 23, 2024

कोयला-शराब घोटाला मामला : जानिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने किन-किन लोगों के खिलाफ दर्ज किया है एफआईआर

acb

रायपुर। कोयला और शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एंटी करप्शन ब्यूरो में दो पूर्व मंत्री, दो निलंबित आईएएस, पूर्व सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया, पूर्व सीएस विवेक ढांड, निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, रानू साहू, अनिल टुटेजा, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, अमरजीत भगत, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, शिशुपाल सोरी, यू डी मिंज समेत 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. कोयला घोटाले में 35 और शराब घोटाले में 70 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है.

कोयला घोटाले की जांच करते हुए ईडी ने खुलासा किया था कि छत्तीसगढ़ में करीब 540 करोड़ रुपये का कोयला घोटाला हुआ है. इस मामले में आरोपी सौम्या चौरसिया, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, कारोबारी सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी और उनके रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी फिलहाल जेल में हैं. वहीं शराब घोटाला मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एंटी करप्शन ब्यूरो में अनवर ढेबर, रिटायर्ड आईएएस विवेक ढांड, विजय भाटिया, आईएएस अनिल टुटेज के बेटे यश टुटेजा, कारोबारी नितेश पुरोहित, यश पुरोहित और इकबाल खान समेत 70 से अधिक नामजद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई है. यह प्रदेश में केंद्रीय एजेंसी की ओर से अब तक की बड़ी एफआईआर है.

कोयला लेवी मामले के सभी आरोपियों के नाम –
सौम्या चौरसिया, तत. उप सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, छ.ग. शासनसमीर

समीर बिश्नोई, आई.ए.एस.. \ततनिदेशक भू-विज्ञान एवं खनिज

रानू साहू, आई.ए.एस. तत्कालीन कलेक्टर कोरबा

संदीप कुमार नायक, सहायक खनिज अधिकारी

शिवशंकर नाग, खनिज अधिकारी

सूर्यकांत तिवारी

मनीष उपाध्याय

रौशन कुमार सिंह

निखिल चंद्राकर

राहुल सिंह

पारेख कुरें

मोईनुद्दीन कुरैशी

विरेन्द्र जायसवाल

रजनीकांत तिवारी

हेमंत जायसवाल

जोगिन्दर सिंह

नवनीत तिवारी

दिपेश टांक

देवेन्द्र डडसेना

राहुल मिश्रा

रामगोपाल अग्रवाल, तत्कालीन कोषाध्यक्ष, छ.ग. कांग्रेस पार्टी

देवेन्द्र सिंह यादव, तत्कालीन विधायक, भिलाई नगर

शिशुपाल सोरी, तत्कालीन विधायक, कांकेर

रामप्रताप सिंह, तत्कालीन प्रवक्ता, कांग्रेस

विनोद तिवारी, तत्कालीन पी.ई.पी.

अमरजीत भगत, तत्कालीन विधायक, सीतापुर

चंद्रदेव प्रसाद राय, तत्कालीन विधायक, बिलाईगढ़

बृहस्पत सिंह, तत्कालीन विधायक, रामानुजगंज

इदरिश गांधी, पी.ई.पी.

गुलाब कमरो, तत्कालीन विधायक, भरतपुर सोनहत

यु.डी. मिंज, तत्कालीन विधायक, कुनकुरी

सुनील कुमार अग्रवाल, इंद्रमणी ग्रुप निवासी रायपुर

जय, सूर्यकांत का साथी

चंद्रप्रकाश जायसवाल, निवासी कोरबा

लक्ष्मीकांत तिवारी

शराब घोटाला मामले के सभी आरोपियों के नाम –
अनिमेष नेताम, तत्कालीन उपायुक्त आबकारी

विजय सेन शर्मा, तत्कालीन उपायुक्त आबकारी

अरविंद कुमार पटले, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी

प्रमोद कुमार नेताम, तत्कालीन सहायक कमिशनर, आबकारी

रामकृष्ण मिश्रा, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी

विकास कुमार गोस्वामी तत्कालीन सहायक आयुक्त, आबकारी

इकबाल खान, तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी

नीतिन खंडुजा, तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी

नवीन प्रताप सिंग तोमर, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी

मंजुश्री कसेर तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी

सौरभ बख्शी, तत्कालीन सहायक आयुक्त

दिनकर वासनिक, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी

आशीष श्रीवास्तव, तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त, आबकारी

अशोक कुमार सिंह, तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी

मोहित कुमार जायसवाल, जिला आबकारी अधिकारी

नीतू नोतानी, उपायुक्त

रविश तिवारी, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी

गरीबपाल दर्दी, आबकारी अधिकारी

नोहर सिंह ठाकुर, आबकारी अधिकारी,

सोनल नेताम, सहायक आयुक्त, आबकारी विभाग 28. श्री अरविंद सिंह,

अनुराग द्विवेदी, मेसर्स अनुराग ट्रेडर्स

अमित सिंह मेसर्स अदीप एग्रोटेक प्राईवेट लिमीटेड

नवनीत गुप्ता

पिंकी सिंह, प्रोप्राईटर अदिप एम्पायर्स

विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू

त्रिलोक सिंह, दिल्लन, मेसर्स ढिल्लन सिटी मॉल प्राईवेट लिमीटेड

यश टुटेजा, निवासी कटोरा तालाब रायपुर

नितेश पुरोहित, गिरीराज होटल, रायपुर

यश पुरोहित, गिरीराज होटल, रायपुर

अभिषेक सिंह, डायरेक्टर मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड

मनीष मिश्रा, मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड

संजय कुमार मिश्रा, सी.ए. मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इजीटेक प्राईवेट लिमीटेड

अतुल कुमार सिंह श्री ओम साई बेवरेजेस प्राईवेट लिमीटेड

मुकेश मनचंदा, श्री ओम साई बेवरेजेस प्राईवेट लिमीटेड

विजय भाटिया, मिलाई

अशीष सौरभ केडिया, मेसर्स दिशिता वेंचर्स प्राईवेट लिमीटेड

मेसर्स छ.ग. डिस्टलरीस प्राईवेट लिमीटेड

मेसर्स भाटिया वाईन एवं मर्चेंटस प्राईवेट लिमीटेड

मेसर्स वेलकम डिस्टलरीस

सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स सुमीत फँसलिटीस लिमीटेड एवं टॉप सिक्योरिटीस फँसलिटीस मैनेजमेंट

बच्चा राज लोहिया मेसर्स इगल हंटर सॉल्युशन लिमीटेड एवं पार्टनर

मेसर्स अलर्ट कमाण्डों प्राईवेट लिमीटेड एवं पार्टनर

अमित मित्तल, मेसर्स ए टू जेड प्राईवेट लिमीटेड एवं सहयोगी

उदयराव मेसर्स ए टू जेड प्राईवेट लिमीटेड का मैनेजर

मेसर्स प्राईम वन वर्क फोर्स

लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल निवासी भिलाई

विधु गुप्ता, प्रीज्म होलोग्राफी एवं सिक्योरिटीस प्राई लिमी.

दीपक दुआरी

दिपेन चावड़ा

मेसर्स प्राईम डेव्हलपर्स

मेसर्स ए डेबर बिल्डकॉन

मेसर्स ए.जे.एस. एग्रोट्रेड प्राईवेट लिमीटेड

सफायर इस्पात के मालिक श्री उमेर ठेबर एवं श्री जुनैद देबर

अख्तर देबर

मेसर्स जगदम्बा इंटरप्राईजेस

अशोक सिंह

सुमीत मलो

रवि बजाज

विवेक ढांड, निवासी जी.ई. रोड रायपुर

अज्ञात कांग्रेस के पदाधिकारीगण

अन्य आबकारी अधिकारीगण

विकास अग्रवाल के साथीगण एवं अन्य

error: Content is protected !!