January 1, 2025

आरक्षक ने की खुदकुशी : सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

pic (1)

दंतेवाड़ा।  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिलान्तर्गत गीदम थाना क्षेत्र स्थित कारली पुलिस लाइन में एक आरक्षक ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, मृतक प्रधान आरक्षक का नाम दीनबंधु सोलंकी है. जिसने अज्ञात कारणों से खुद को गोली मार ली है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि खुदकुशी के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है. 


एक महीने पहले ही दोरनापाल स्थित CRPF-223 बटालियन में पदस्थ एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक जवान ओडिशा के झारसुगुड़ा का रहने वाला था. दोरनापाल कैंप में रात करीब 12 बजे कॉन्स्टेबल ने अपने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली थी. 

error: Content is protected !!