April 1, 2025

आरक्षक निलंबित, चालक बर्खास्त : डायल 112 वाहन लेकर भागा; पुलिस को दी चुनौती, कहा- पकड़कर दिखाओ

112
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस के उच्चाधिकारियों के होश उस समय उड़ गये जब रायपुर कोतवाली संभाग में तैनात डायल 112 वाहन को लेकर एक आरक्षक और ड्रायवर फरार हो गया। अफरातफरी के बाद आरोपी ड्राइवर और आरक्षक को दुर्ग पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन सहित पकड़ा। तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

घटना के बाद एएसपी रायपुर ने आरक्षक को निलंबित कर दिया और वाहन चालक को बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली संभाग की डायल 112 टाइगर वन वाहन पर आरक्षक रामकिंकर गावड़े और तोषण सिन्हा ड्यूटी पर तैनात थे कि तभी डायल 112 कंट्रोल रूम से इंवेंट देने के लिये कॉल किया गया तो आरक्षक ने कोई जवाब नहीं दिया और वाहन में लगे वायरलेस सिस्टम को बंद कर दिया।

जिसके बाद वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम के आधार पर वाहन की लोकेशन रायपुर सीमा के बाहर जाती मिली तो डायल 112 के आलाधिकारियों ने आरक्षक के पास स्थित सरकारी मोबाइल पर कॉल किया तो अधिकारियों को पकड़ने की चुनौती देते हुए नागपुर जाने की बात कही। जिसके बाद पीएचक्यू के आला अधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद दुर्ग पुलिस को पकड़ने के निर्देश दिये गये।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version