December 23, 2024

पार्क के अंदर दिन के उजाले में सेक्स कर रहे थे कपल, पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन चलाकर पकड़ा

NYPICHPDPI

अटलांटा। Georgia Cops Sting Operation: वैसे तो पार्क को मॉर्निंग वॉक और लोगों की सहूलियत के लिए बनाया जाता है, लेकिन कुछ युवा इसका गलत इस्तेमाल करने पर उतारू हो जाते हैं। अमेरिका के अटलांटा में कुछ ऐसे ही मामले सामने आए हैं। दरअसल, यहां एक स्थानीय पार्क में पिकनिक टेबलों के ऊपर दिन के उजाले में कपल्स के सेक्स करने की शिकायत मिली। इसके बाद पुलिस को उन्हें रोकने के लिए सेक्स स्टिंग ऑपरेशन शुरू करना पड़ा।

आसपास के समुदाय में डर
ईस्ट पॉइंट की पुलिस ने कहा कि उन्हें पिछले कुछ महीनों में नाराज निवासियों से सैकड़ों शिकायतें मिली हैं। इनमें बताया गया है कि लोग दिन के समय टेबल और पार्क के जंगलों में विभिन्न यौन गतिविधियों में शामिल होते हैं। पुलिस ने कहा कि पार्क अजनबियों की सार्वजनिक मुलाकात के लिए ऑनलाइन उभरा है। इस कारण पार्क के आसपास का समुदाय डर में जी रहा है। माता-पिता अपने बच्चों को पार्क में नहीं घुमा सकते। बच्चे अपने कुत्तों को घुमाने या पार्क में खेलने नहीं जा सकते। ईस्ट पॉइंट पुलिस प्रमुख शॉन बुकानन ने एक बयान में कहा- नागरिक पार्क में दिन का आनंद नहीं ले सकते।

दो दर्जन लोग गिरफ्तार
पुलिस ने कहा- हमने गिरफ्तारियां कीं, गश्त बढ़ा दीं और अधिकारियों को उस पार्क में तैनात कर दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इलाके में निगरानी लगा दी है। सोशल मीडिया और अन्य वेबसाइटों की निगरानी कर रही है, जिनका इस्तेमाल अपराधी अक्सर मीटिंग्स के लिए करते हैं। अब तक लगभग दो दर्जन लोगों को सार्वजनिक अभद्रता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

परिवारों के लिए सुरक्षित नहीं पार्क
पड़ोस के निवासी नेपोलियन ब्लैक ने बताया कि वह पार्क में अपने कुत्तों को घुमाना पसंद करते थे, लेकिन अब पार्क परिवारों के लिए सुरक्षित नहीं है। आप सुबह 9, 10 बजे, दोपहर 2 और रात 11 बजे पार्क नहीं जा सकते। वहीं विभाग ने एक बयान में कहा कि वे यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी व्यक्तियों को दिन के उजाले में गिरफ्तार किया गया था। हमारे पास दिन के उजाले में इन कृत्यों को करने वाले 100 से अधिक वीडियो हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version