December 22, 2024

कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, दूल्हा-दुल्हन के पिता सहित DJ संचालक गिरफ्तार

konda

कोंडागांव।  छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा गांव में 28 जून को शादी का आयोजन किया गया था. यहां शादी के दौरान करीब 40-50 लोगों द्वारा घर के सामने डीजे के साथ नाच-गाना करते हुए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया था. बता दें कि जिलेभर में धारा 144 लागू होने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए नियम और शर्तों के साथ शादी समारोह की अनुमति दी गई थी, लेकिन कुम्हारपारा गांव में शादी समारोह में 40-50 लोग घर के सामने डीजे के साथ नाच-गाना करते हुए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के पिता और डीजे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें 28 जून को ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि कुम्हारपारा गांव में मेघनाथ चक्रधारी अपने बेटे यशकुमार चक्रधारी के विवाह समारोह में डीजे सिस्टम बजाकर 40-50 लोगों को इकठ्ठा करके नाच-गाना करवा रहे हैं. सूचना मिलते ही विश्रामपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. यहां उन्होंने पाया कि करीब 40-50 लोग मेघनाथ चक्रधारी के घर के सामने डीजे के साथ नाच-गाना कर रहे थे.

थाना प्रभारी भूपेंद्र साहू ने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी थी, लेकिन मेघनाथ चक्रधारी और यशकुमार चक्रधारी ने इसका विरोध करते हुए नाच-गाना बंद करने से मना कर दिया. इस पर पुलिस की टीम ने मौके से डीजे सिस्टम को जब्त करने की कोशिश की, लेकिन शादी समारोह में शामिल लोग बलपूर्वक डीजे सिस्टम को वहां से ले गए. इस पर यशकुमार चक्रधारी, मेघनाथ चक्रधारी और डीजे संचालक मुकेश नेताम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिन्हें सोमवार यानि 6 जून को विश्रामपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  

error: Content is protected !!