March 30, 2025

खौफनाक कदम : छठवीं मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

WhatsApp Image 2023-02-27 at 18.12.14

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्कूल की छात्रा ने निर्माणाधीन इमारत की छठवीं मंजिल से कूद गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। आस-पास के लोग उसे नीचे उतरने के लिए समझाते रह गए, लेकिन लड़की नहीं मानी। टिकरापारा थाना क्षेत्र की घटना है।

16 साल की छात्रा संतोषी नगर के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। सोमवार को दोपहर को वह अचानक बोरियाखुर्द इलाके में बन रही इमारत में चढ़कर छलांग लगा दी। आस-पास के लोग लड़की को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए आंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना के संबंध में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल ये भी पता नहीं चल सका है कि लड़की ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है। मामले में जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!