Crime: ‘MPSC टॉपर शादी से मुकर गई इसलिए की हत्या’, आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म
पुणे। महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में तीसरा रैंक लाकर उत्तीर्ण होने वाली दर्शना पवार वन अधिकारी के तौर पर नियुक्त होने वाली थी. उसके सक्सेस के लिए सम्मानित किए जाने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वो अपने पुराने दोस्त राहुल हंडोरे के साथ ट्रेकिंग के लिए गई तो फिर नहीं लौटी. 18 तारीख को पुणे ग्रामीण पुलिस ने क्षत विक्षत हालत में राजगढ़ में उसका शव बरामद किया. घटना के बाद से ही राहुल लापता था. बुधवार की रात मुंबई के अंधेरी स्टेशन में राहुल ट्रेन से पुणे आते वक्त पकड़ा गया.
आज (22 जून, गुरुवार) पुणे पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, राहुल हंडोरे ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है. वे दोनों एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे. दर्शना मूल रूप से अहमदनगर की रहने वाली थी और राहुल नासिक का रहने वाला है. दर्शना के मामा के घर के ठीक सामने राहुल का घर है. दोनों पुणे में एमपीएससी की परीक्षा की एक साथ तैयारी कर रहे थे. राहुल पार्ट टाइम नौकरी भी किया करता था. दर्शना पवार कंपटीशन पास कर गई, जबकि राहुल कामयाब नहीं हो सका. इसके बाद दर्शना पवार ने राहुल के शादी के प्रस्ताव को इनकार कर दिया. प्रारंभिक जांच में राहुल ने पुलिस को हत्या की यही वजह बताई है.
पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के अलग-अलग ठिकानों में भागता रहा, ऐसे पकड़ा गया
आईपीएस अधिकारी अंकित गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राहुल हंडोरे को आज अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी. विस्तार से हत्या की पूरी वजह तब सामने आएगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब दोनों 12 जून को ट्रैकिंग करके वापस लौट रहे थे. ट्रैकिंग के लिए सुबह सवा आठ बजे निकले थे और रात में दस- ग्यारह बजे लौटते वक्त दर्शना की हत्या की गई. ट्रेकिंग के लिए जाते वक्त का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध था और स्थानीय लोगों ने भी इसकी गवाही दी.
ऐसे पता चला कि दर्शना का मर्डर किया गया है, ऐसे शक के घेरे में आया राहुल
15 जून को दर्शना की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके अभिभावकों ने दर्ज करवाई थी. लापता दर्शना का शव जब 18 जून को बरामद हुआ तो उसके शरीर पर जख्मों के निशान थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम की डिटेल रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. लेकिन जो रिपोर्ट आई उसके आधार पर इस बात की पुष्टि हुई कि दर्शना की हत्या की गई है.
वारदात के वक्त से ही राहुल गायब था, शक के लिए यह कारण काफी था
पुणे ग्रामीण पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वारदात के वक्त से ही राहुल लापता था. इससे स्वाभाविक रूप से राहुल पर शक गया. उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने की लगातार कोशिश की जा रही थी. कल रात उसका लोकेशन अंधेरी स्टेशन के पास होने का पता लगा. वह पुणे लौट रहा था. इस तरह राहुल हंडोरे को पकड़ने में कामयाबी मिली.