January 8, 2025

ATM कैश कंपनी में डाका डालने वाली ‘डाकू हसीना’ गिरफ्तार, 8.50 करोड़ रुपये किए थे पार

lady-luteri-1

लुधियाना। पंजाब की लुधियाना पुलिस ने 10 जून को हुई डकैती में एक और सफलता हासिल करते हुए डाकू हसीना के साथ दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 21 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। लुधियाना पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डाकू हसीना जिसका असली नाम मनदीप कौर है, को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इस केस में अभी भी 3 और आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है, जो पुलिस की पहुंच से दूर हैं।

मामले में अभी तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस कमिश्नर का कहना है कि ये उत्तराखंड में माथा टेकने गए थे और वहां जाकर इनको पता चला कि उनके बाकी साथी गिरफ्तार हो गए हैं तो फिर उन्होंने वहां पर परमात्मा का शुक्रिया करने की बजाय अपनी भूल के लिए माफी मांगी। पुलिस ने बताया कि कुल मिलाकर अभी तक कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मनदीप कौर पूरी लूट की मास्टरमाइंड
इससे पहले लुधियाना पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया था कि मनदीप कौर नामक आरोपी महिला इस पूरे क्राइम की मास्टरमाइंड है। फिलहाल पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।

ATM कैश कंपनी में की थी करोड़ों की डकैती
गौरतलब है कि एक ATM कैश कंपनी में 10 जून को 8 करोड़ 49 लाख की डकैती हुई थी जिसमें से 5 करोड़ 96 लाख रुपये अभी तक बरामद हो चुके हैं और बाकी रकम बरामद करनी अभी बाकी है। पुलिस का दावा है कि वह बाकी के आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही लूट की बाकी की रकम को भी रिकवर कर लेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version