December 24, 2024

ठुमके वाला चोर गिरफ्तार: हार्डवेयर की दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

SAJA

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत साजा थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने 21 अक्तूबर की रात को साजा के हार्डवेयर दुकान से 4.75 लाख रुपये व तीन मोबाइल की चोरी की थी। इन चोरों का सीसीटीवी में डांस करते हुए वीडियो भी सामने आया था। पुलिस शुक्रवार 25 अक्तूबर को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक नाबालिग है। वहीं, अन्य फरार आरोपी की पतासजी की जा रही है।

साजा थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही थी। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर संदेहियों व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। आरोपी संजय ठाकुर (22) साल निवासी खैरी थाना साजा जिला बेमेतरा, गणेश नवरंगे (22) निवासी बनरांका थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा व एक नाबालिग को उक्त चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।

इन आरोपियों के पास से फिलहाल 19 हजार 950 रुपये व एक बाइक जब्त की गई है। इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी हैं।

error: Content is protected !!