April 14, 2025

दंतेवाड़ा : 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों में था शामिल

dnt
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. दंतेवाड़ा पुलिस ने 1 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय था, जिसे सुबह अरेस्ट किया गया है। 


दरअसल, सुबह मुखबिर की सूचना पर DRG और जिला पुलिस बल को गुमियापाल के नदीपारा में रवाना किया गया था. पुलिस बल को आता देख संदिग्ध व्यक्ति जंगल में भागने लगा, जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नंदा मंडावी बताया, जो की नक्सली संगठन में जनमिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय था. छत्तीसगढ़ सरकार ने नंदा पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। 


बता दें कि गिरफ्तार नक्सली नंदा कई वारदातों में शामिल था, जिसमें सुरक्षा बल के जवान शहीद हो गए थे. इसके साथ ही नंदा लूटपाट, आगजनी, सुरक्षाबल के वाहनों पर विस्फोट करने की घटनाओं में शामिल रहा है. गिरफ्तार नक्सली नंदा को पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेज दिया है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version