December 26, 2024

शिक्षक सहित 2 के शव मिले : एक की दुकान के पास, तो दूसरी की घर के बड़ी में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

PARPIDI

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में निलंबित शिक्षक सहित दो लोगों की शव मिलने से हड़कंप है,बताया जा रहा है यहां एक ही दिन दो अलग अलग जगह पर दो लोगों की शव मिला है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी है… मामले की सूचना पर पुलीस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मामला बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां भटगांव में शराब दुकान के पास निलंबित शिक्षक अनुज बघेल का लाश मिला है… जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक प्राथमिक शाला भटगांव में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे, जो शराब पीकर स्कूल पहुंचता था, जिसे निरीक्षण के दौरान स्कूल में नशे की हालत में मिलने पर कुछ दिन पूर्व ही जिला शिक्षा आधिकारी ने निलंबित किया था।

वहीं परपोड़ी थाना इलाके के ग्राम लुक में एक के बाड़ी में अज्ञात शव मिलते से सनसनी है,मामले की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, बताया जा रहा है कि ग्राम लुक में एक घर के बाड़ी गड्ढे में दबा हुआ अज्ञात शव मिला है… जिसे देखने मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है,इधर लोगों की सूचना पर पुलीस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

error: Content is protected !!