January 7, 2025

CG में मौत की लिफ्ट : चौथे फ्लोर पर सामान ले जाते वक्त नाबालिग का फंसा सिर, फंसकर हुई मौत

BSP-LIFT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक दुखद घटना घटी है. यहां इलेक्ट्रिकल दुकान में काम करने वाले एक लड़के की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़का खुली लिफ्ट में सामान लेकर जा रहा था. इसी दौरान लड़के का सिर चौथी मंजिल पर लगी लिफ्ट में फंस गया. पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

यह हादसा जूना बिलासपुर स्थित विशाल इलेक्ट्रिकल्स शॉप में हुआ. जहां शॉप में काम करने वाले 15 वर्षीय सुमित केवट की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब सुमित लिफ्ट में सामान लेकर चौथी मंजिल पर जा रहा था और उसका सिर लिफ्ट में फंस गया. इस दुखद घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. यह हादसा शॉप की लिफ्ट की सुरक्षा में खामियों को उजागर करता है और स्थानीय प्रशासन सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने की दिशा में कदम उठा रहा है.

पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!