December 23, 2024

VIDEO – बर्निंग ट्रेन,10 की मौत : लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी ट्रेन; मदुरै स्टेशन पर लग गई आग

image-2023

मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण हादसा हुआ है। रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, इस आग में झुलसकर 8 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। इस दौरान टूरिस्ट कोच में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। .

वहीं रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जिस कोच में आग लगी, वह एक निजी कोच था। इस कोच को शुक्रवार के दिन नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था। उन्होंने बताया कि यात्री इस कोच में अवैध रूप से गैस सिलेंडर ले जा रहे थे। गैस सिलेंडर की वजह से ही कोच में आग लगी। उन्होंने बताया कि इस निजी कोच के अलावा किसी अन्य डिब्बे में कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके साथ ही रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

बालासोर ट्रेन हादसे में 293 यात्रियों की हुई थी मौत

इस हादसे के बाद लोगों को बालासोर ट्रेन हादसा याद आ गया। इस भीषण हादसे में कुल 293 यात्रियों की मौत हुई थी जिनमें से 287 यात्रियों की मौके पर ही जान चली गई थी जबकि छह अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को शाम लगभग सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों पर पलट गए थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version