December 23, 2024

दिल्ली शराब घोटाला केस : केजरीवाल-सिसोदिया के बाद अब अगला कौन? ED ने दुर्गेश पाठक को बुलाया

kejari-manish

नईदिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं। आम आदमी पार्टी ने आशंका जताई थी कि उसके चार और नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता है। इनमें से मंगलवार को ईडी ने आप नेता दुर्गेश पाठक को भी अब समन भेजा है और आज दो बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके साथ ही ईडी ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को भी बुलाया है और उनसे ईडी हेडक्वार्टर में पूछताछ कर रही है।

बता दें कि सौरभ भारद्वाज और विभव कुमार, दोनों से पहले भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। सितंबर 2022 में जब ईडी ने विजय नायर के यहां रेड की थी तब उनके साथ दुर्गेश पाठक भी थे और ईडी ने पाठक का फोन जब्त कर लिया था। केंद्रीय एजेंसी ने बार-बार केजरीवाल को कथित शराब घोटाले का “किंगपिन” कहा है और 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट में पेशी के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया है।

आतिशी ने जताई थी गिरफ्तारी की आशंका
पाठक को यह समन दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के इस दावे के कुछ दिनों बाद आया है कि एजेंसी “इस घोटाले” के सिलसिले में आप के चार अन्य नेताओं को गिरफ्तार करेगी। आतिशी ने यह दावा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अदालत की सुनवाई में ईडी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनका और सौरभ भारद्वाज दोनों का नाम लिया था। दिल्ली के सीएम 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं और अब ईडी को विभव से कुछ स्पष्टीकरण की जरूरत है।

मुख्यमंत्री के पीए विभव कुमार से पूछताछ जारी है क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय को अपनी जांच में कुछ दस्तावेजों के संबंध में कुछ “स्पष्टीकरण” की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version