CRPF कैंप के पास ढाबा संचालक की हत्या : राजधानी में जमीन विवाद को लेकर फिर गई एक की जान …
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे बहनाकाड़ी गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुई घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। यह घटना सीआरपीएफ कैंप के करीब ही हुई है, जहां पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना स्थल का मुआयना कर पुलिस टीम ने शव को पंचनामे के लिए भेजा। जिसकी हत्या हुई है वह नजदीक ही एक होटल चलाता था। युवक के सिर पर कुल्हाड़ और सब्बल जैसे औजारों से घातक वार किए गए हैं, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या की इस वारदात की जांच के दौरान ही आरोपित भी पकड़ में आ गया है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके से पहुंची पुलिस टीम को वहां मृतक की लाश के साथ एक कुल्हाड़ी और सब्बल भी मिला। थोड़ी पूछताछ के बाद यह बात सामने आई की मृतक ढ़ाबा संचालक प्रभात चौधरी के साथ यहीं के शत्रुघन कोसले नामके युवक का जमीन को लेकर कुछ विवाद था। इसी बात को लेकर उनमें तनाव की स्थिति बनी हुई थी। आरोपित शत्रुघन ने मौका देखकर ढ़ाबा संचालक की हत्या कर दी। घटना स्थल पर ढ़ाबे के सामान बिखरे पड़े हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्या से पहले यहां दोनों के बीच काफी संघर्ष हुआ है।
पुलिस के सामने दोनों के पुराने विवाद की बात सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपित को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल लिया है। उसके खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है, वहीं मृतक के शव को पंचनामे के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
राजधानी के करीब मंदिर हसौद में युवक की हुई हत्या में पुलिस की तत्परता रंग लाई है। इस हत्याकांड में आरोपी शत्रुघन कोसले को हिरासत में लिया गया है। वारदात मंदिरहसौद क्षेत्र के बाहनाकाड़ी सीआरपीएफ कैंप के नजदीक की है।