November 24, 2024

डॉक्टर ने की आत्महत्या : कई दिनों से हॉस्पिटल नहीं गया था युवक, घर के कमरे में पंखे से लटकी मिली लाश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक मेडिकल स्टूडेंट ने मंगलवार देर रात खुदकुशी कर ली। इस घटना का पता तब चल जब स्टूडेंट के कुछ दोस्त उसके घर पहुंचे। कमरे में पंखे से लटकी लाश देखकर सभी घबरा गए। फौरन इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रात में ही शव को जांच के लिए मेकाहारा अस्पताल भेजा गया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक़ खुदकुशी करने वाले मेडिकल स्टूडेंट का नाम हेमंत देवांगन है। नाक, कान, गला रोग विभाग में वो पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे थे। हेमंत देवांगन ने 27 दिसंबर से कॉलेज जाना बंद कर दिया था। वह रायपुर के मेडिकल कॉलेज के छात्र थे। हेमंत के साथ पढ़ने वाले दूसरे जूनियर डॉक्टर्स ने फोन पर भी उससे संपर्क करने की कोशिश की मगर बात नहीं हो पाई। यही वजह रही कि मंगलवार की रात सभी हेमंत का हाल-चाल जानने देवेंद्र नगर में उसके किराए के मकान में पहुंचे। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। कमरे में पलंग पर एक स्टूल था और कपड़ा सुखाने वाली रस्सी के बने फंदे पर हेमंत का शव लटका हुआ था। रस्सी को पंखे से बांधा गया था।

गंज थाना पुलिस इस पूरे केस की जांच कर रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारण पता नहीं चल सके हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई और उनसे पूछताछ में यह समझने का प्रयास किया गया कि क्या मृतक को किसी बात की परेशानी थी । 

म़ृृतक मूलत: धमतरी का रहने वाला था। घरवालों ने कहा कि वह बेहद ही खुश मिजाज स्टूडेंट था और किसी भी तरह के तनाव या परेशानी का जिक्र उसने कभी बातचीत में नहीं किया । घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है , इसलिए आत्महत्या की गुत्थी अब थोड़ी उलझ गई है जिसे सुलझाने की कोशिश पुलिस कर रही है।

error: Content is protected !!