December 23, 2024

एम्स की ओटी में डॉक्टर की गंदी हरकत : महिला तकनीशियन बोलीं- चिकित्सक ने मुझे बार-बार छुआ, साथ ही की अश्लील हरकत…

OT

बिलासपुर। एम्स बिलासपुर में एक वरिष्ठ डॉक्टर ने ऑपरेशन थियेटर (ओटी) तकनीशियन से छेड़छाड़ कर दी। शिकायत मिलने के बाद आरोपी को एम्स से निकाल दिया गया है। वहीं, शिकायत मिलने पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ महिला पुलिस थाना में भी मामला दर्ज किया गया है।

ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन के पद पर तैनात युवती ने मामले की शिकायत पहले एम्स के कार्यकारी निदेशक को दी। शिकायत पर युवती ने बताया है कि एक दिन वह ऑपरेशन थियेटर में ड्यूटी कर रही थी। इस दौरान एनेस्थीसिया विभाग के सीनियर रेजिडेंट ने उसे गंदी नीयत से बार-बार छुआ। साथ ही अश्लील हरकत की।

जानकारी मिली है कि तकनीशियन की शिकायत मिलने पर एम्स प्रबंधन की ओर से आरोपी डॉक्टर से पूछताछ की गई। इसके बाद उसे एम्स छोड़ने को कहा गया। सूत्रों के अनुसार आरोपी डॉक्टर एम्स छोड़ चुका है। बताते चलें कि जब भी ऐसे संस्थानों में इस तरह की घटनाएं घटित होती है तो आरोपी के प्रेक्टिस प्रमाण पत्र पर एम्स छोड़ने का कारण लिखा जाता है। इसके चलते आरोपी को अन्य संस्थानों में भी नियुक्ति मिलने पर संशय रहता है।


उधर, मामले की शिकायत महिला थाना बिलासपुर में वीरवार को पहुंची। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि एम्स बिलासपुर में आए दिन विवाद खड़े होते रहते हैं। पिछले माह एमबीबीएस के एक प्रशिक्षु डॉक्टर ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब यह नया विवाद शुरू हो गया है। उधर, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर विवेक चहल ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया गया है। छानबीन शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version