April 8, 2025

ड्रग्स मामला : पति समेत न्यायिक हिरासत में भेजी गईं कॉमेडियन भारती

bharti
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों द्वारा कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष लिंबाच‍िया को मेड‍िकल जांच के लिए सियोन अस्पताल ले जाया गया था. जांच के बाद भारती और हर्ष की किला कोर्ट में पेशी हुई, जहां कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

बता दें कि एनसीबी ने न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की थी. हालांकि भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल की अर्जी डाल दी है, जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी. हर्ष और भारती के साथ जिन दो ड्रग पेडलर्स को कोर्ट में पेश किया गया था. उन्हें पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है.गौरतलब है कि शनिवार को एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा था. एनसीबी ने दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया. इसके बाद भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को गिरफ्तार किया गया. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version