April 14, 2025

दुर्ग : नशे के कारोबारियों का भंडाफोड़, 57 हजार की नशीली दवाई के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

drug
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दुर्ग। जिला पुलिस लगातारनशे के खिलाफ अभियान चलाए जा रही है. इस अभियान के तहत तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और सिरप बरामद की गई है. दुर्ग पुलिस ने प्रतिबंधित दवा के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. साथ ही प्रतिबंधित दवा बेचने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. 

दरअसल, प्रतिबंधित दवाइयों को अवैध तरीके से घर में छिपाकर रखा गया था. आरोपियों के पास किसी भी तरह का मेडिकल लायसेंस नहीं होने के कारण पुलिस ने इनपर कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिलने पर छापा मारकर दवाओं की बड़ी खेप जब्त करने में सफलता पाई है. जब्त दवाइयों की कीमत 57 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपियों के नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई, जिसपर दूसरे शहरों में भी कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने इस मामले में विभिन्न कंपनियों के 293 सिरप और 4,320 टेबलेट बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत 57 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने पदमनाभपुर चौकी क्षेत्र से एजाज अहमद केलाबाड़ी निवासी दुर्ग, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से मनीष वर्मा निवासी पोलसाय पारा, दुर्ग नेवई थाना क्षेत्र के कृतिका मेडिकल स्टोर्स के संचालक अनिल सिंह को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version