April 10, 2025

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड जारी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही तलाशी

ed_amanatullah_khan_1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ED ने छापेमारी की है और उनके घर की तलाशी जारी है। बता दें कि ईडी ने दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(Anti Corruption Bureau) द्वारा दायर एक FIR के आधार पर विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी। आज यानी 10 अक्टूबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय इसी मामले में अमानतुल्लाह खान के घर पर पहुंची है। ED ने ये रेड पिछले साल अमानतुल्ला खान के ऊपर लगे वक़्फ़ बोर्ड घोटाले को आधार बनाकर डाली है।

पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने अमानत से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में रेड की थी। इस रेड के 12 लाख रुपये कैश, एक बिना लाइसेंसी बरेटा पिस्टल, और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे।

प्रवर्तन निदेशालय ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि पिछले साल अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर घोटाला करने का आरोप लगा था। इसी आरोप को आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय ने उनके घर पर यह छापा मारा है। पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली में अमानतुल्लाह खान से जुड़े 5 अलग-अलग ठिकानों पर रेड किया था। उस रेड में 12 लाख रुपये कैश, 1 बिना लाइसेंस वाली बरेटा पिस्टल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे।

अमानतुल्लाह खान को पिछले साल एसीबी ने गिरफ्तार किया था
उनके घर की तलाशी के दौरान कुछ डायरियां बरामद हुईं थीं। ये डायरियां अमानतुल्लाह खान के करीबी के पास से मिली थीं, जिसमे हवाला ट्रांसजेक्शन की बात सामने आई थी। कुछ विदेश से भी ट्रांसजेक्शन के मामले सामने आए थे। एसीबी ने अपनी जांच ईडी के साथ शेयर की थी। बता दें कि अमानतुल्लाह खान को पिछले साल एसीबी ने गिरफ्तार किया था।

संजय सिंह के घर भी हुई छापेमारी

आपको बता दें कि इसी महीने की 4 तारीख को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी। वहां से ईडी ने कुछ दस्तावेज बरामद किए। संजय सिंह के घर पर ईडी की रेड करीब 8 घंटों तक चली थी जिसके तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version