November 21, 2024

CG : राजधानी में बुजुर्ग ने की खुदकुशी, पुलिसकर्मी पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके में बुजुर्ग शख्स शहजाद खान ने आत्महत्या कर ली. मृतक ने एक पुलिसकर्मी पर प्रताड़ित करने गंभीर आरोप लगाया है. बुजुर्ग की मौत के बाद नाराज परिजन शव को लेकर थाने पहुंच गए. परिजन काफी देर तक कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करते रहे. प्रदर्शन के दौरान हंगामे के भी हालत बन गए.

परिजनों के मुताबिक दोपहर के वक्त बुजुर्ग शहजाद खान ने खुदकुशी की. मौके से एक सुसाइड नोट भी परिजनों को मिला. शहजाद खान की मौत के बाद गुस्साए परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने की जगह टिकरापारा थाने पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वो नाराज लोगों को समझाने में जुट गए. बड़ी मशक्कत के बाद परिजन शव को पीएम के लिए ले जाने पर राजी हुए. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद कानून सम्मत कार्रवाई होगी.

“टिकरापारा थाना अंतर्गत शहजाद खान नाम के एक शख्स ने आज दोपहर को आत्महत्या कर ली. दूसरा पक्ष के द्वारा उसके खिलाफ झूठी एफआईआर लिखाए जाने के मामले को लेकर उन्होंने आत्महत्या की है. वही इस मामले में एक पुलिसकर्मी के द्वारा रिश्वत की मांग और प्रताड़ित किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद इस पूरे मामले पर कार्यवाही की जाएगी.” :दौलत राम पोरते, पश्चिम एडिशनल एसपी

मृतक शहजाद खान ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि “मैं मोहम्मद शहजाद शेख पिता मोहम्मद हारून शेख मरने जा रहा हूं. मेरी मौत के जिम्मेदार महेश पुलिस वाला साजिद अली, मोइन निजाम, लकी, विकी शादाब हैं. इन लोगों ने मेरे खिलाफ झूठी एफआईआर कराई है. मेरे बेटे सैफ पर भी झूठा केस लगाया है.”

दरअसल पूर्व में बच्चों की लड़ाई के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. टिकरापारा थाना का घेराव करने वाले संजय नगर के रहवासियों ने भी पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक दो बच्चों का आपस में विवाद था. मृतक शहजाद खान के बेटे ने 6 नवंबर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है की सिटी कोतवाली में दर्ज मृतक शहजाद के बेटे की एफआईआर को वापस लेने के लिए शहजाद और शहजाद के बेटे के साथ ही उनके भतीजे पर टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दिखाई गई थी. इसके बाद टिकरापारा पुलिस के द्वारा मृतक शहजाद को लंबे समय तक थाने में बिठाया गया था. इस दौरान टिकरापारा के एक पुलिसकर्मी ने उसे प्रताड़ित किया था.

error: Content is protected !!