December 26, 2024

पुलिस व नक्सलियो में हुई दो बार मुठभेड़, जवानों ने नक्सली कैंप किया तबाह

naxli-camp
सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख जंगल की ओर भागे नक्सली, कई नक्सली घायल

रायपुर| बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर बैलाडीला की पहाड़ी के पीछे पुलिस और नक्सलियों के बीच 2 अलग-अलग समय पर जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। दोनों बार जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगल का सहारा लेकर भागने में सफल हो गए। हालांकि जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने जवानों पर यूबीजीएल और रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था। लेकिन, जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना स्थल की सर्चिंग में मौके से जिंदा रॉकेट लॉन्चर जवानों ने बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर और दंतेवाड़ा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के पीछे लोहागांव, करका, मुतवेंडी, कावड़ गांव, पुसनार, बुरजी कुर्विश, हिरमा गुंडा में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर बीजापुर और दंतेवाड़ा से डीआरजी, एसटीऍफ़, कोबरा बटालियन और दंतेश्वरी फाइटर्स की टीम को मौके के लिए 4 मार्च को रवाना किया गया था। 3 दिन से जवान जंगल की खाख छान रहे थे। इस बीच 2 अलग-अलग जगह जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।

धोबीघाट और लोहा गांव के पास 4 मार्च को पुलिस और नक्सलियों के बीच पहली मुठभेड़ हुई। यहां भारी संख्या में माओवादी पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे। जब जवान सर्चिंग करते हुए पहुंचे तो माओवादियों ने जवानों पर फायर खोल दिया। जवानों ने मोर्चा संभाला और माओवादियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब आधे घंटे तक यहां मुठभेड़ चली थी। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। घटना स्थल की सर्चिंग करने पर मौके से खाली खोखे, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग का सामान बर्तन, तालपत्री समेत अन्य सामान बरामद किया गया।

माओवादियों के पीछा करते हुए जवान आगे बढ़े। फिर 5 मार्च को बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई। यहां पुसनार के टेकामेट इलाके में माओवादी घात लगाकर बैठे हुए थे। जब जवान पहुंचे तो नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। हालांकि यहां भी जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए। दंतेवाड़ा के एसपीसिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मौके पर कई जगह खून के धब्बे देखने को मिले हैं। मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं। फिलहाल इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। यहां से भारी मात्रा में यूबीजीएल और रॉकेट लॉन्चर, इलेक्ट्रिक वायर भी बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version