दुकान में मिला Expiry सामानों का जखीरा, कुछ भी खाने लायक नहीं
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा में खाद्य विभाग की टीम ने दो दुकानों से भारी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री बरामद की है। दुकानदारों के द्वारा बीच बाजार में बेधड़क एक्सपायरी हो चुकी खाद्य सामग्री बेची जा रही थी और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। खाद्य विभाग के द्वारा दोनों दुकानदारों पर कार्यवाही की जा रही थी।
चारामा ब्लॉक के दुकान में एक्सपायरी डेट की खाद्य समाग्री बिक्री की जा रही थी. जिसकी सूचना पर खाद्य सुरक्षा की टीम ने कार्रवाई की है. एसडीएम यूएस बंदे ने बताया कि चारामा के मुख्य मार्ग में स्थित मां परमेश्वरी बेकरी और श्रीराम ट्रेंडिंग में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेचा जा रहा था.
मां परमेश्वरी बेकरी की पूरी दुकान ही एक्सपायरी डेट की खाद्य समाग्री से भरी निकली है. यहां का कोई भी खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं पाया गया है. श्रीराम ट्रेडिंग भी बिना लाइसेंस के दुकान संचालन करते हुए एक्सपायरी डेट की खाद्य समाग्री विक्रय करते हुए पाया गया है.
मां परमेश्वरी बेकरी से 3404 पैकेट खाद्य पदार्थ जैसे बिस्किट, चिप्स, कुरकुरे, चॉकलेट मिला मिला है. जिसकी कीमत 26 हजार 650 रुपये बताई जा रही है. सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया है. श्रीराम ट्रेडिंग से 1321 पैकेट खाद्य सामग्री जिसकी कीमत 8405 रुपये है, जब्त की गई है. एसडीएम यूएस बंदे ने बताया कि दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है और उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आगे कार्रवाई की जा रही है.