फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, गांव का युवक ही निकला मास्टरमाइंड

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव (Kondagaon) जिले में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. जिला पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर (Fake Income Tax Officer) बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के मास्टरमाइंड (Mastermind) समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट का मास्टरमाइंड साजेन्द्र बघेल पाया गया, जो कोंडागांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम, दो कार और 9 मोबाइल फोन सहित कुल 37.38 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है.

क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 23 मार्च को प्रार्थिया ने कोंडागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 मार्च को दोपहर 2:30 बजे चार लोग एक इनोवा कार में उसके दुकान के पास पहुंचे. उन्होंने उसके पति अजय मानिकपुरी को कब्जे में रखा था और जबरन घर में घुसकर आलमारी से पांच लाख रुपये नगद, गल्ले में रखी रकम और घर में लगे कैमरे का DVR लूट लिया. साथ ही, वहां काम कर रहे पुष्कर ठाकुर का मोबाइल भी छीन लिया.
पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश कुमार और साइबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की. इस दौरान इनोवा कार की लोकेशन रायपुर में ट्रेस हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि ग्राम बम्हनी निवासी साजेन्द्र बघेल के कहने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4,38,000 रुपये, एक इनोवा कार, एक XUV 300 कार और 9 मोबाइल जब्त किया है. आरोपियों के पास से जब्त सामग्रियों की कीमत 37 लाख 38 हजार रुपये हैं.