December 23, 2024

10 करोड़ की ठगी : बीएन गोल्ड रियल स्टेट के दो डायरेक्टर चढ़े पुलिस के हत्थे

BN GOLD

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में चिटफंड कंपनी के दो मास्टर माइंड पुलिस के हत्थे चढे है।  आरोपियों ने लोगों को पैसे दुगुने करने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगे थे। शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने थाने में अपराध दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे।  मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश दी।  मौके पर दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली। 

दरअसल अंबिकापुर नवापारा में चिटफंड कंपनी बी एन गोल्ड रियल स्टेट के नाम से 2009 से 2015 तक संचालित करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बिलासपुर व कोरबा से गिरफ्तार किया है. अंबिकापुर नवापारा उर्सु लाइन के समीप संचालित चिटफंड कंपनी बीएन गोल्ड के डायरेक्टर मैनेजर व कर्मचारियों के द्वारा कंपनी ने लगभग 5000 से भी अधिक लोगों से पैसे दुगने करने के नाम पर ठगी की थी, जिसकी कुल राशि 9 करोड़ 82 लाख रुपए थी। 

शातिर आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने गांधीनगर थाने में कंपनी के डायरेक्टर व कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था. पुलिस आरोपियों की तलाशी अभियान चला रही थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी बिलासपुर व कोरबा में छुपे बैठे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र से व दूसरे को कोरबा से गिरफ्तार किया है। गांधीनगर थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

error: Content is protected !!