April 16, 2025

पढ़ाई न करने पर 10 साल के बेटे को बाप ने जिंदा जलाया, हालत गंभीर

father
FacebookTwitterWhatsappInstagram

हैदराबाद।  एक पिता अपने बेटे से अपने उन सपनों की उम्मीद करता है जो वो खुद नहीं पूरा कर पाया. एक पिता अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर इतना काबिल बनाता है कि वो अपने पैरों पर खड़ा हो सके. उसके लिए पिता अपनी सारी खुशियों को न्योछावर करने से भी हिचकता नहीं है. क्योंकि बच्चे अपने पिता के ही मार्गदर्शन आसमान के बुलंदियों को छूने के सपने बुनते हैं और उनके साथ सबसे ज्यादा खुद को महफूज समझते हैं. लेकिन पिता पढ़ाई के लिए अगर अपने बेटे को जिंदा ही जला दे तो आप क्या कहेंगे. सुनकर हैरानी होना वाजिब है. लेकिन यह सच है. एक ऐसा ही बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बेटे को उसके पिता ने पढ़ाई न करने पर आग लगा दिया.

मामला हैदराबाद के कुकटपल्ली हाउसिंग बोर्ड का है. जहां पर एक बाप ने अपने दस साल के बेटे को जिंदा जला दिया. इस घटना में बेटा गंभीर रूप से झुलस गया. जिसके बाद नजदीक के अस्पाल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पिता अक्सर अपने बेटे को पढ़ाई करने लिए कहा करता था.

बेटा अक्सर पढ़ाई के नाम पर बचने की कोशिश करता था. जिससे एक पिता को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया और उसने अपने बेटे पर तारपीन का तेल छिड़कर आग लगा दी. जिसके कारण 10 साल का मासूम 60 फीसदी झुलस गया. जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version