March 30, 2025

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के 2 भांजों के बीच गोलीबारी, एक का मर्डर; बहन घायल

BHAGAL
FacebookTwitterWhatsappInstagram

भागलपुर। बिहार के भागलपुर से गोलीकांड की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आपसी विवाद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की मौत हो गई है. जबकि, दूसरा भांजा और बहन गोलीकांड में बुरी तरह घायल हुए हैं.

मामला नवगछिया के जगतपुर इलाके का है. यहां दो भाइयों के बीच हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई. जबकि, 2 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान विश्वजीत के रूप में हुई है. वहीं घायलों में जयजीत और उसकी मां शामिल हैं. मृतक केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का भांजा था. घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

भाई-भाई में फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, भाई-भाई के बीच फायरिंग हुई है, जिसमें एक भाई की मौत हुई है. जबकि, दूसरा घायल हुआ है. वहीं, मृतक विश्विजित की मां को भी हाथ में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि नल के पानी को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद दोनों में मारपीट हो गई. फिर जयजीत ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद विश्विजित को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. वहीं जयजीत बुरी तरह से जख्मी है.

हाईप्रोफाइल मामला
भाजपा एमएलसी डॉक्टर एनके यादव के अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है. वहीं, विश्विजित के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. घटनास्थल पर नव्गछिया एसपी मामले की जांच कर रही है. हाईप्रोफाइल मामला के कारण परिजन मीडियाकर्मियों को घर में नहीं आने दे रहे. साथ ही कुछ भी बोलने से भी परहेज कर रहे हैं.

क्या बोली पुलिस?
मामले को लेकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया- हमें सुबह सूचना प्राप्त हुई की प्रवक्ता के जगतपुर गांव में दो भाइयों ने आपस में गोली चलाई है. मौके पर परबत्ता SHO पहुंचे. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर एसडीपीओ भी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल से सूचना मिली कि एक की मौत हो गई है और दूसरे का इलाज जारी है. विवाद के बीच उनकी मां के भी हाथ में गोली लगने की सूचना है.

एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया नल को लेकर विवाद की बात सामने आई है. हम फिलहाल बयान दर्ज कर रहे हैं. जिस तरह का बयान है उस हिसाब से आगे कार्रवाई करेंगे. घटनास्थल से एक खोखा और एक गोली बरामद हुई है. एफएसएल की टीम जांच कर रही है पूरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version