राजधानी के हॉस्पिटल में गोलीबारी : मरीज बनकर आए और डॉयरेक्टर पर खोल दिया फायर, मचा हड़कंप

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर को गोली मार दी. बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, अज्ञात अपराधी हास्पिटल के अंदर घुसकर डायरेक्टर के चेंबर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान डायरेक्टर के 5 से 6 गोलियां लगी, गोली लगने से वो गंभीर रुप से घायल हो गईं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना पुलिस और एफएसएल की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है. पुलिस को जांच के दौरान कारतूस के पांच खोखे मिले हैं.

पटना के अगमकुंआ इलाके के धनुकी मोड़ के पास स्थित एशिया हॉस्पिटल में अपराधियों ने में बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने हॉस्पिटल में घुसकर डायरेक्टर के चेंबर में जमकर गोलियां बरसाईं. गोली बारी में हॉस्पटिल की डायरेक्टर सुरभि राज गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गईं. इस दौरान आनन-फानन में उन्हें पटना एम्स ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सुरभि राज को मृत घोषित कर दिया.
मरीज के परिजन बन पहुंचे थे आरोपी
सुरभि राज के अस्पताल में पहुंचने के बाद करीब छह अपराधी मरीज के परिजन बनकर आये. अपराधी सीधे सुरभि राज के केबिन में पहुंचे और वहां एक के बाद बाद छह गोलियां सुरभि राज को मारी. गोलीबारी की आवाज सुनते ही मौके पर हडकंप मच गया. इधर गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. सुरभि राज को आनन फानन में आइसीयू में एडमिट कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.
पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी
इधर घटना की सूचना मिलते ही अगमकुआं थाने की पुलिस और पटना सिटी के एसडीपीओ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से छह खोखे बरामद किए हैं. घटना के बाद मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी देख रही है साथ ही साथ हर एंगल पर मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल की डायरेक्टर को आखिर इतनी गोली क्यों मारी गईं. फिलहाल इसका कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.