December 27, 2024

जबरन की शादी: नाबालिगों की मांग में सिंदूर भरकर युवकों ने किया दुष्कर्म, बहला-फुसलाकर ले गये थे महाराष्ट्र

BMT-SHADI

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत नांदघाट थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले सामने आये हैं। यहां दो युवक क्षेत्र की ही दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ महाराष्ट्र ले गए। आरोप है कि वहां इऩ युवकों ने नाबालिग लड़कियों की मांग में सिंदूर भरकर उनके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक आरोपी कबीरधाम जिले का रहने वाला है। वहीं, दोनों नाबालिग लड़कियां बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं।

नांदघाट थाना प्रभारी एसआई अलील चंद ने बताया कि आरोपी सूर्यप्रकाश निषाद (25) थाना पंडरिया, जिला कबीरधाम और विकास भास्कर (21) निवासी नांदघाट, जिला बेमेतरा ने पीड़िता को नाबालिग होना जानते हुए भी प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। मांग में सिंदूर भरकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। दोनों आरोपी ने पीड़िता को अगस्त माह में अपने साथ महाराष्ट्र ले गए थे।

परिजनों की शिकायत बाद पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 366 क, 376, 376 (2) एन व 5(ठ),6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। दोनों नाबालिग लड़की को 31 अक्टूबर को महाराष्ट्र से बरामद किया गया है। वहीं, आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!