April 13, 2025

IAS के चैंबर में मिठाई का डिब्बा और नोटों से भरा लिफाफा लेकर पहुंचा पंचायत सदस्य, देखकर भड़के अधिकारी

ias sidhi
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रिश्वत लेने व देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सोमवार को एक पूर्व पंचायत सदस्य की इतनी हिम्मत बढ़ गई कि वह अपर कलेक्टर आईएएस अंशुमान राज के चैंबर में मिठाई का डिब्बा और नोटों से भरा लिफाफा लेकर पहुंच गया. जिले में जिला पंचायत सीईओ तैनात अंशुमान यह देखते ही भड़क गए और उन्होंने खुद कोतवाली फोन कर दोनो को पुलिस के हवाले कर दिया।

अपनी कड़क छवि के लिए मशहूर IAS अंशुमन राज ने चेंबर में मिठाई का डिब्बा और नोटों से भरा लिफाफा देख भड़क गए. उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचित कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उसके साथी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है।

अंशुमान राज के पास इन दिनों है अपर कलेक्टर सीधी का अतिरिक्त प्रभार
आईएएस अधिकारी अंशुमान राज गत माह पूर्व सीधी जिले में बतौर जिला पंचायत सीईओ पदस्थ हुए हैं. अपनी अलग कार्यशैली को लेकर चर्चित अंशुमान राज के पास इन दिनों अपर कलेक्टर सीधी का अतिरिक्त प्रभार है. सोमवार शाम अपर कलेक्टर कार्यालय में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एक अन्य साथी के साथ मिठाई का डिब्बा और लिफाफा लेकर पहुंचा.

मिठाई का डिब्बा और लिफाफा देखकर माजरा समझ गए अंशुमन राज
चेंबर में मिठाई का डिब्बा और लिफाफा देखकर सीईओ अंशुमन राज का माजरा समझते देर नहीं लगा. उन्होंने पूछा कि इसमें क्या है? पूर्व पंचायत सदस्य अखिलेश कुशवाहा के मुंह से मिठाई का डिब्बा और लिफाफे का जिक्र सुनते ही चेंबर में गार्ड को बुलाया. झोला चेक किया गया तो उसमें से एक मिठाई का डिब्बा और नोटो से भरा लिफाफा मिला.

अधिकारी ने कलेक्ट्रेट से कोतवाली फोनकर उन्हें पुलिस के हवाले किया
आईएएस अंशुमन राज ने पुलिस को सूचना देकर कलेक्ट्रेट बुलाया गया और फिर पूर्व जिला पंचायत सदस्य के साथी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कोतवाली पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य को भी हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.

पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उसके साथी के झोले से नोटों से भरा लिफाफा और मिठाई बरामद होने के बाद आईएएस अंशुमन राज ने दोनों को बाहर बैठने के लिए कहा. तब तक पूर्व जिला पंचायत सदस्य को बात समझ में आ चुकी थी और कलेक्ट्रेट परिसर से गायब होने में सफल रहा.

अधिकारी के चेंबर में नोटों से भरे लिफाफे की पड़ताल कर रही है पुलिस
पुलिस छानबीन कर रही है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य के झोले से बरामद मिठाई का डिब्बा और नोटों से भरा लिफाफा के पीछे का मकसद क्या था? पुलिस मिठाई के डिब्बे को दीवाली का भेंट मान कर चल रही है, लेकिन झोले से बरामद हुआ नोटों से भरा लिफाफा जांच की मुख्य कड़ी बन गई है.

आईएएस को रिश्वत देने की खबर से प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप
सीधी जिले में रिश्वत की बात आम है, लेकिन जिला पंचायत सीईओ को रिश्वत देने की खबर से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप है. इससे पहले भी सीधी जिले में भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच सचिव व रोजगार सहायक को निलंबित किया जा चुका है. वहीं, कई निर्माण में खामियां मिलने के बाद रिकवरी करने के आदेश जारी हुए हैं.

पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उसके साथी से पुलिस कर रही पूछताछ
कोतवाली टीआई अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि अपर कलेक्टर को मिठाई का डिब्बा एवं लिफाफा भेंट करने की सूचना पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश कुशवाहा व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर लिफाफा भेंट करने की पीछे की मंशा क्या थी?

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version