CG : एक करोड़ की ठगी; आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार, बड़े अफसरों से बताया पहचान, फिर फर्जी नियुक्ति प्रमाणपत्र देकर ऐंठे रकम
![BeFunky-design-10-1-3](https://www.janrapat.com/wp-content/uploads/2025/01/BeFunky-design-10-1-3-1024x758.jpg)
रायपुर। नौकरी लगाने के नाम पर आधा दर्जन लोगों से करीब एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने राजेंद्र नगर निवासी आरोपी दंपत्ति देवेन्द्र जोशी एवं झगीता जोशी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बड़े अधिकारियों से परिचय होना बताकर बेरोजगारों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देते थे, फिर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर बड़ी रकम ऐंठते थे. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
नौकरी के नाम पर की थी लाखों रुपये की डिमांड
अंबिकापुर की रहने वाली अंजना गहिरवार ने रायपुर निवासी देवेंद्र जोशी से नौकरी के बारे में बात की थी। जिसके बाद जोशी ने बताया कि, उसकी बड़े अधिकारियों से जान पहचान है और वह सरकारी नौकरी दिलवाने में मदद कर सकता है। इसके बाद देवेंद्र जोशी ने युवती को खाद्य विभाग में फूड इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन भरने के लिए कहा था। इस दौरान आरोपी जोशी ने युवती से नौकरी दिलाने के एवज में 25 लाख रुपये की डिमांड की थी।
9 लोगों से लाखों रुपये की ठगी का आरोप
अंजना ने 2022 में आवेदन किया और परीक्षा दी थी। जिसके बाद देवेंद्र जोशी ने काउंसलिंग के लिए पैसे की मांग की। अंजना ने छह लाख 35 हजार रुपये कैश और बाकी की रकम खाते में ट्रांसफर किया। इसके बाद उसका दस्तावेज सत्यापन हो गया। लेकिन जब अंजना ने जब फ़ाइनल चयन की सूची देखी तो उसमें उसका नाम नहीं था। जब वह विभाग में लेटर लेकर गई, तो उसे फर्जी लेटर बताते हुए भगा दिया गया। आरोपी देवेन्द्र जोशी ने अंजना के अलावा अन्य 8 लोग गजेंद्र लहरे, कुणाल देव, और भुनेश्वर सोनवानी से भी फूड इंस्पेक्टर की नौकरी दिलवाने के नाम पर 25-25 लाख रुपये ठगी की है।