CG : पार्षद के घर चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस ने 6 जुआरियों को पकड़ा, छापेमारी में भारी रकम बरामद
राजनांदगाव । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक छापेमारी की कार्रवाई में एक पार्षद के घर में चल रहे जुए के अवैध कारोबार का पर्दाफाश हुआ. जुए के अड्डे की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 6 जुआरियों को हिरासत में ले लिया. वार्ड नंबर-41 पार्षद राजेश गुप्ता के घर से पुलिस ने छापेमारी के दौरान 10 लाख रुपए से अधिक कैश बरामद किया.
मुखबिर से मिली टिप के आधार पर राजनांदगांव पुलिस ने साइबर सेल के साथ सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए पार्षद राजेश गुप्ता उर्फ चंपु गुप्ता के घर छापेमारी को अंजाम दिया और पार्षद के मकान में चल रहे जुए के अड्डे में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
छापेमारी की कार्रवाई के बाद फरार है पार्षद राजेश गुप्ता उर्फ चंपू गुप्ता
रिपोर्ट के मुताबिक जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में स्थित पार्षद राजेश गुप्ता के मकान में छापेमारी की कार्रवाई स्थानीय पुलिस ने कोतवाली और साइबर सेल के साथ संयुक्त रूप से किया. हालांकि मौके से पार्षद और एक अन्य व्यक्ति फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. मौके से पुलिस 10 लाख रुपए से अधिक की रकम और ताश की पट्टी बरामद किया.
जुए के अड्डे से बरामद हुए 10 लाख से अधिक कैश और 5 मोबाइल फोन
छापेमारी के दौरान पार्षद राजेश गुप्ता के मकान से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, 10 लाख 5 हजार 500 रुपए कैश और पांच मोबाइल बरामद किया है, फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, मामले पर बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई पार्षद राजेश उर्फ चंपू गुप्ता के घर पर की कार्रवाई की गई.