April 5, 2025

होटल में जुआ : बर्खास्त सिपाही सहित 9 जुआरी गिरफ्तार, 2.5 लाख जब्त

jua-aaropi
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव स्थित शीतल होटल में कमरा बुक कर जुआ खेल रहे 9 जुआरी को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस का एक बर्खास्त सिपाही भी शामिल है. पुलिस ने जुआरियों के पास ढाई लाख से अधिक नगद और मोबाइल फोन भी जब्त किया है. तेलीबांधा थाना पुलिस की ने यह कार्रवाई की है. 


छापेमारी में गिरफ्तार आरोपियों में शिवम तांडी (29 वर्ष), अभिजीत सिंह (23 वर्ष), राहुल डिंबानी (36 वर्ष), मनोहर सिंह (22 वर्ष), मुकेश नारवानी (34 वर्ष), राजेंद्र साहू (34 वर्ष), मनीष सिंह (25 वर्ष), कमलेश साहू (28 वर्ष) और इमरान कदरी (23 वर्ष) पुलिस का बर्खास्त सिपाही शामिल है.
इससे भी कल भी तेलीबांधा पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म के पास छापा मारकर 7 जुआरियों रोहित परवानी, रोहित जुमलानी, ऋषभ बतरा, शुभम गभवानी, सोहन जयसंघानी और रोहित कस्तुरिया को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 14 हजार 10 रुपए नगद जब्त किया गया था. आज फिर पुलिस ने दबिश देकर जुआरियों को गिरफ्तार किया है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version