April 14, 2025

CG में फिर गैंगरेप : राजधानी में महिला और दुर्ग में नाबालिग युवती की दरिंदों ने लूटी अस्मत ; पुलिस की हिरासत में चार आरोपी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

rape1-2
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गैंगरेप का मामला सामने आया है। दुर्ग जिले में एक बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही गर्लफ्रेंड से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। नाबालिग युवती के शिकायत के बाद पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर घटना में शामिल तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल यह पूरी घटना जामुल थाना क्षेत्र का है जहां पर बॉयफ्रेंड ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है की तीनों आरोपी घटना के समय शराब के नशे में थे। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुजुर्ग महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बस ड्राइवर और कंडक्टर पर रेप का आरोप है। बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने पहले तो महिला को नशीला पदार्थ पिलाया फिर वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। यह मामला टिकरापारा थाना अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का है। मिली जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय महिला सरायपाली की रहने वाली है। 3 दिन पहले ही महिला का पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके बाद वह राजधानी में बस स्टैंड के पास रह रही थी।


आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाया इसके बाद उसे बस स्टैंड के पीछे रावणभाठा मैदान में ले गए और वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में एक आरोपी ड्राइवर सोनीलाल झरिया को गिरफ्तार किया गया है वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल : इस घटना ने रायपुर की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठा दिया है। शुक्रवार की रात अंतर्राजीय बस स्टैंड में महिला के साथ गैंगरेप हुआ। बस चालक और कंडक्टर ने वारदात को अंजाम दिया। सवाल यह उठता है कि, पुलिस एरिया की पेट्रोलिंग क्यों नहीं करती। बस स्टैंड में बना पुलिस सहायता केंद्र में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकारी ड्यूटी करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version