January 10, 2025

महासमुंद से 45 लाख का गांजा बरामद, दुर्ग में 17 लाख 50 हजार का गांजा पकड़ा गया

MSD-GANJA

महासमुंद/दुर्ग। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान महासमुंद और दुर्ग पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी. महासमुंद पुलिस ने 300 किलो गांजा ट्रक से बरामद किया. तस्कर चावल की बोरियों में गांजा छिपाकर इसे मध्य प्रदेश के रीवा ले जा रहे थे. दुर्ग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पुलिस के साथ मिलकर 17 लाख 50 हजार का गांजा पांच तस्करों से बरामद किया. पकड़े गए तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई करते थे.

महासमुंद से 45 लाख का गांजा बरामद: कोमाखान पुलिस ने दो गांजा तस्करों को दबोचा है. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 45 लाख का गांजा पकड़ा. पकड़े गए तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए चावल की बोरियों में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के रीवा ले जा रहे थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मुखबिर के जरिए तस्करों की जानकारी मिली. एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे ने तुरंत इसकी सूचना कोमाखान पुलिस को दी.

पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए बिछाया जाल: पुलिस ने टेमरी नाका के पास नाकेबांदी कर ट्रक को पकड़ा. जांच के दौरान चावल की बोरियां में छिपाकर रखे गए 300 किलो गांजा को बरामद किया. पकड़े गए गांजे की कीमत 45 लाख रुपए आंकी जा रही है. लंबे वक्त से महासमुंद के रास्ते गांजा तस्करी का काम जारी है. ओडिशा से गांजे की खेप बड़ी मात्रा में रोज निकलती है. पुलिस की सक्रियता के चलते कई बार अपराधी पकड़े जाते हैं कई बार बचकर निकल जाते हैं.

दुर्ग से पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और स्पेशल पुलिस बल ने शुक्रवार को पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए गांजा तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. पकड़े गए गांजे की कीमत 17 लाख 50 हजार आंकी गई है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियां और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पकड़े गए तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई किया करते थे. पकड़े गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

17.5 लाख का गांजा बरामद: दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिए तस्करों के बारे में सूचना मिली थी. सूचना को क्रॉस चेक करने के बाद दुर्ग पुलिस ने खुर्सीपार निवासी जी सरोजनी के घर पर रेड किया. रेड के दौरान आरोपी के घर से 45 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कई ड्रग पैडलर को गांजा बेचा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल पांच लोगों को गांजा तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार किया.

कैसे देते थे पुलिस को चकमा: पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि पकड़े गए तस्कर पुलिस को चकमा दिया करते थे. पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करते. पुलिस की नजर में नहीं आएं इसके लिए गाड़ी की नंबर प्लेट भी बदल दिया करते. पुलिस अब तस्करों से फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक तलाशने में जुटी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि नशे का सामान मिले तो उसके आगे और पीछे दोनों जांच जुरुरी है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version