November 5, 2024

बारुद ब्लास्ट में छात्रा घायल : स्कूल के पास चल रहे पत्थर खदान को खनिज विभाग ने कराया बंद, एचएम भी निलंबित

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिलान्तर्गत कुरुद ब्लाॅक के ग्राम कोकड़ी में स्कूल के पास पत्थर खदान में बारुद ब्लाॅस्ट से एक छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई. इस घटना में प्रशासन की लापरवाही को हमने प्रमुखता से प्रसारित करने पर खनिज विभाग संज्ञान लिया और आज पत्थर खदान को बंद कर 2 अवैध क्रेशर को सील किया. वहीं घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं देने पर प्राइमरी स्कूल के प्रधानपाठक को भी निलंबित किया गया है.

ग्रामीणों ने भी इस खदान में होने वाले विस्फोट से आसपास के गांव के घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका के कारण इसकी शिकायत की थी. वहीं बारुद ब्लास्ट में बच्ची की मौत के बाद आज खनिज विभाग ने ग्राम कोकड़ी के पत्थर खदान की जांच की. यह पत्थर खदान कई वर्ष पूर्व से वैध लायसेंस के साथ संचालित था. 12 जुलाई को घटित घटना में बच्ची को चोट आई थी, जिसके कारण ग्रामवासियो ने शिकायत कर खदान को बंद कराने की मांग की थी.

error: Content is protected !!