March 30, 2025

हरियाणा में गुजरात पुलिस की कार को मारी टक्कर : तीन पुलिसकर्मियों की मौत; वाहन चालक का सुराग नहीं

ACCI
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सिरसा। हरियाणा के सिरसा में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में गुजरात के तीन पुलिस जवानों की मौत हो गई, जबकि पंजाब के एक एएसआई की हालत गंभीर बनी है। यह हादसा सिरसा जिले में भारतमाला रोड पर हुआ, जहां गुजरात पुलिस की गाड़ी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। शुरुआती जांच में घटनास्थल से पंजाब की गाड़ी की नंबर प्लेट मिली है। ऐसे में पुलिस को शक है कि यह नंबर प्लेट अज्ञात वाहन का हो सकता है, जिससे पुलिस की गाड़ी की टक्कर हुई। बहरहाल, हादसे की सूचना गुजरात पुलिस के साथ पंजाब पुलिस को भी दे दी गई है।

हादसा सुबह 5:30 बजे हुआ
यह हादसा बुधवार की सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, गुजरात पुलिस की टीम किसी मामले की जांच के लिए डबवाली क्षेत्र के वेडिंग खेड़ा पहुंची थी। इस दौरान वेडिंग खेड़ा के पास एक अज्ञात वाहन की पुलिस की गाड़ी के साथ टक्कर हो गई। हादसे में गुजरात पुलिस की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान एपीओ सीओ सुनील कुमार, यूएचसी प्रकाश भाई और पीएसआई जयेंद्र सिंह के रूप में हुई है। इनमें से दो कर्मचारी अहमदाबाद सिटी थाना और एक कर्मचारी सूरत सिटी थाने में तैनात थे। इसके अलावा एएसआई जेपी सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।

अज्ञात वाहन की तलाश शुरू
हादसे की सूचना पाकर आसपास के स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। शुरुआती जांच में पता नहीं चल पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ है। इस हादसे की जानकारी गुजरात पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है। संबंधित पुलिस बहरहाल अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। उधर, शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। गुजरात पुलिस के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोनीपत में हुई ट्रक और बस की टक्कर
वहीं, सोनीपत से भी एक बड़ा हादसा सामने आया है। बुधवार सुबह सैदपुर गांव के पास एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 25 कर्मचारी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ है जब बस सड़क पर ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। बता दें कि बस में सवार सभी कर्मचारी आईटीआई पास हैं, जो मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने के लिए जा रहे थे। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version