April 11, 2025

प्याज की आड़ में गांजे की तस्करी, 4 क्विंटल गांजा के साथ 8 गिरफ्तार

mhd
FacebookTwitterWhatsappInstagram

महासमुंद।  छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सिंघोड़ा पुलिस ने ओडिशा से मध्य प्रदेश जा रहे एक ट्रक से 4 क्विंटल 20 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है।  जब्त गांजे की कीमत 42 लाख रुपये बताई जा रही है।  सिंघोड़ा पुलिस महासमुंद में चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को गांजे के साथ पकड़ा है।  पुलिस दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। 


सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप यहां से गुजरने वाली है. जिसपर सिंघोड़ा पुलिस ने NH-53 पर रियाज ढाबे के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान ओडिशा की ओर से एक मालवाहक गाड़ी आ रही थी. पुलिस ने जब गाड़ी को रोका और जांच की तो उसमें प्याज लदा हुआ था. अंदर जांच करने पर पुलिस ने पाया कि प्याज की बोरी के पीछे करीब 4 क्विंटल 20 किलो गांजा रखा हुआ है. उसके बाद पुलिस ने दो आरोपी सुमोद अहिरवार (सागर जिले का रहने वाला) और विष्णु प्रसाद पटेल (सागर जिले का रहने वाला) को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि ओडिशा के बरगढ़ जिले से 10 हजार प्रति किलो के हिसाब से दोनों ने गांजा खरीदा था और मध्य प्रदेश लेकर जा रहा था. पुलिस ने दोनों आरोपी से 4 क्विंटल 20 किलो गांजा के साथ 39 मोबाइल और 68 हजार रुपए नकद जब्त किया है.


इसी कड़ी में सरायपाली पुलिस ने भी दो अलग-अलग मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 50 किलो गांजा जब्त किया गया है. दोनों मामले को मिलाकर पुलिस ने 4 क्विंटल 70 किलो गांजा जब्त किया है. जिसके अनुमानित कीमत 47 लाख रुपये बताई जा रही है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version