April 2, 2025

CG : एक करोड़ 40 लाख का गांजा जब्त, मुर्रा के नीचे भरकर ले जा रहे थे तस्कर, ट्रक सहित तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

Untitled
FacebookTwitterWhatsappInstagram

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश तक गांजा तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए मुर्रा के नीचे गांजा छिपाकर रखा था। पुलिस ने चालाकी को भांपते हुए ट्रक में मुर्रा के नीचे दबाकर रखे गए 700 किलो ग्राम गांजा को जब्त किया। गांजे की कीमत एक करोड़ 40 लाख आंकी गई है। मामले में मध्यप्रदेश के सतना जिला निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की टीम को 30 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेप सिंघोड़ा के रास्ते मध्य प्रदेश ले जाने वाले हैं. मादक पदार्थ को ट्रक में कुछ अन्य वस्तुओं के बीच छिपाकर रखे होने की सूचना मिली।

मुखबिर सूचना पर सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा की टीम नेशनल हाइवे 53 दिनेश ढ़ाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली में बैरिकेट लगाकर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतजार करने लगे. कुछ समय पश्चात ओड़िसा की ओर से एक लाल रंग का ट्रक MH 18 BG 8022 आते दिखा. घेराबंदी कर ट्रक को रोका गया. गाड़ी में सवार दो लोगों ने पूछताछ में बताया कि ओड़िसा से ट्रक में मुर्रा भरकर मध्य प्रदेश ले जा रहे हैं।

जवाब संतोषप्रद नही होने से सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा टीम द्वारा मुर्रा की बोरिया हटाकर वाहन की तलाशी ली तो मुर्रा के नीचे बोरियों में खाकी रंग के प्लास्टिक टेप में लिपटा हुआ 1,40,00,000 रुपए कीमत का 700 किलो ग्राम ( सात क्विंटल) मादक पदार्थ गांजा मिला. मामले में गांजा के साथ अपराध में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर धारा 20बी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर आरोपियों – जिला सतना, मप्र निवासी भाई कल्पनाथ डोहर (31 वर्ष) और राजाराम डोहर (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में एएसपी आकाश राव के निर्देशन में एसडीओपी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी सिंघोड़ा निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान सउनि सनातन बेहरा, प्रआर. मिनेश ध्रुव, आर. संदीप भोई, हेमंत नायक सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, अभिषेक सिंह, वीरेन्द्र बाघ, जीवर्धन बहिरा, रोहित सिदार, दासरथी सिदार, जैकी प्रधान, टीमन साहू व स्टाफ शामिल रहे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version