CG – IAS के प्यार और धोखे की कहानी; IPS से शादी, दिल्ली की युवती से संबंध, अबॉर्शन, डेढ़ करोड़ की डिमांड
नईदिल्ली। IAS अफसर ने IPS अधिकारी से शादी की, लेकिन शादी के 21 दिन बाद ही उसके प्यार और धोखे की एक ऐसी खौफनाक कहानी देखने को मिली, जिसने प्रशासनिक-पुलिस विभाग के साथ-साथ पत्नी तक के होश उड़ा दिए। अफसर इस समय कानूनी झमेले में फंसा है। शादी भी टूटने की कगार पर है, वहीं नौकरी भी हाथ से जा सकती है। जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ…
राजस्थान के जयपुर जिले के मलारना चौड़ के निवासी युवराज मरमट छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने गत 21 अगस्त को तेलंगाना कैडर की IPS पी. मोनिका से शादी की। दोनों ने कोर्ट मैरिज की, लेकिन शादी को महीना भी नहीं हुआ था कि एक युवती ने युवराज पर गंभीर आरोप लगा दिए। युवती का कहना है कि युवराज ने उसका यौन शोषण किया।
दोनों ने एक दूसरे पर दर्ज कराई FIR
दिल्ली की रहने वाली युवती ने युवराज के खिलाफ 24 अगस्त को दिल्ली के पटेल नगर में केस दर्ज कराया। युवती ने प्रेम जाल में फंसाकर संबंध बनाने, अबॉर्शन कराने और शादी का झूठा वादा करके किसी और से शादी करने व ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए। वहीं मामला सामने आने के बाद युवराज ने भी एक सितंबर को जयपुर के मुहाना थाने में FIR दर्ज कराई।
युवती के खिलाफ क्रॉस FIR दर्ज कराकर युवराज ने उस पर डेढ़ करोड़ मांगने और हनीट्रैप में फंसाने के आरोप लगाए। युवती ने पुलिस को FIR में बताया कि वह दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। उसका तलाक हो चुका है। UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली आए युवराज से उसकी मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। तलाक के बाद युवराज ने शादी करने की इच्छा जताई।
IAS बनने के बाद शादी का वादा किया
युवती के अनुसार, मार्च 2020 में युवराज ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर संबंध बनाए। इसके बाद यह सिलसिला जारी रहा। युवराज ने IAS बनते ही शादी करने का वादा किया था। साल 2022 में युवराज IAS बन गया। ट्रेनिंग के बीच भी वह मिलने के लिए दिल्ली आता था। दिसंबर 2022 में प्रेग्नेंट हुई तो युवराज ने जबरन गर्भपात करा दिया। युवराज से आखिरी मुलाकात 23-24 जुलाई को हुई।
FIR में युवती ने बताया कि 12 अगस्त को युवराज ने मैसेज किया। उसने लिखा कि मुझे भूल जाए। विरोध करने पर उसने डेढ़ करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया। उस समय तो मजाक समझकर बात टाल दी। इसके बाद अचानक सोशल मीडिया से युवराज और मोनिका की शादी के बारे में पता लगा। उसने युवराज को कॉल किए, लेकिन उसने एक बार भी फोन पिक नहीं किया।
FIR का पता चलने पर कॉल करके धमकाया
युवती के अनुसार, अपने साथ धोखा होने का अंदाजा होने पर वह 22 अगस्त की दोपहर को दिल्ली के पटेल नगर थाने में गई और कसे दर्ज करवाया। कॉमन फ्रेंड से केस की बात चलने पर युवराज ने कॉल करके धमकाया। युवराज की पत्नी ने भी केस वापस लेने की बात कही। इस बीच हम दोनों के कॉमन फ्रेंड ने बताया कि युवराज अब से पहले भी एक और लड़की की जिंदगी बर्बाद कर चुका है।