अवैध हुक्का बार : तीन महिलाओं समेत 12 लोग उड़ा रहे थे धुंआ, नेशनल हाइवे के इस नामी हॉटल और ढाबे में जा धमकी पुलिस, फिर क्या हुआ… देखें VIDEO
दुर्ग । छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध के बाद भी जिले के ढाबों में अवैध रूप से हुक्का परोसा जा रहा है। दुर्ग राजनांदगांव बाइपास के ढाबों में हुक्का परोसे जाने की शिकायतों पर पुलिस की टीम ने रविवार की रात को अंजोरा के सीजी प्राइड और बघेरा के द सर्किल लांज में छापामार कार्रवाई की। सीजी प्राइड में तीन महिलाओं समेत 12 लोग हुक्का पीते मिले। वहीं द सर्किल लांज में हुक्का पाट सेट, फ्लेवर और नशीले सामान मिले हैं। पुलिस दोनों होटल के तीन लोग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जिसमें सीजी प्राइड का मालिक भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक़ रविवार की रात करीब 11 बजे आइपीएस अधिकारी वैभव बैंकर और निखिल राखेचा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दोनों ढाबों में दबिश दी। अंजोरा में सीडी प्राइड ढाबा में छोटी छोटी झोपड़ियों के आकार के केबिन बनाए गए हैं। वहीं पर तीन महिलाओं समेत 12 लोग बैठकर हुक्का पी रहे थे। छापा मारने के पहले पुलिस ने अपने एक प्वाइंटर को वहां पर ग्राहक बनाकर भेजा। प्वाइंटर से इशारा मिलते ही पुलिस ने वहां पर छापा मारा। पुलिस ने होटल संचालक हरीश तलरेजा (54) निवासी नेहरू नगर और होटल के मैनेजर शेख मोहसिन (32) निवासी ममता नगर राजनांदगांव को गिरफ्तार किया है।
इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम ने बघेरा स्थित द सर्किल लांज होटल में दबिश दी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हुक्का पाट सेट, फ्लेवर, कोयला और नशीले सामान को जब्त किया। पुलिस ने द सर्किल लांज के मैनेजर अंकित वैष्णव (29) निवासी खंडेलवाल कालोनी दुर्ग को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों के खिलाफ संशोधित धूम्रपान प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों स्थानों से जब्त हुक्का पाट सेट और अन्य सामान की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्यवाई से स्पष्ट हैं की आज भी कई होटलों ढाबों में हुक्का का अवैध कारोबार चल रहा हैं।