January 10, 2025

CG : हेड कांस्टेबल ने सर्विस राइफल से खुद को थाने में मारी गोली, अस्‍पताल ले जाते हुई मौत

BJPR

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना परिसर में पुलिस हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली है, जिससे जवान की मौत हो गई है. गोली चलने की आवाज से थाने में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बीजापुर जिले में एक हेड कांस्टेबल ने थाना परिसर में अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव घटना की पुष्टि की है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि हेड कांस्टेबल की आत्‍महत्‍या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

घटना बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना परिसर की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि भैरमगढ़ थाना में पदस्‍थ प्रधान आरक्षक सोनू हपका की सुबह अपनी सर्विस रायफल को साफ करते समय अचानक गोली चली जिससे जवान की मौत हुई है। जवान ने घायल अवस्था में भैरमगढ़ अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना सुबह 9 बजे की है। प्रधान आरक्षक सोनू हपका भैरमगढ़ थाने में पदस्थ था।

error: Content is protected !!