March 16, 2025

भारत का नंबर वन दुश्मन भी खल्लास? हाफिज सईद को क्या हुआ, क्या उसका भी गेमओवर, पाक में गुपचुप चर्चा

HAFIZ
FacebookTwitterWhatsappInstagram

इस्लामाबाद। क्या भारत का नंबर वन दुश्मन खल्लास हो गया है? जी हां, आतंकी हाफिज सईद को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है. लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद के मारे जाने का दावा है. पाकिस्तान में गुपचुप चर्चा है कि आतंकी हाफिज सईद का भी गेमओवर हो गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और पाकिस्तानी हैंडल पर हाफिज सईद पर हमले का दावा किया जा रहा है. एक्स पर तो हाफिज सईद ट्रेंड कर रहा है. कई अकाउंट से दावा किया गया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में झेलम इलाके में जमात-उद-दावा मुखिया और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद मारा गया है. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

एक्स पर लगातार हाफिज सईद ट्रेंड में बना हुआ है. उसकी हत्या के पोस्ट से सोशल मीडिया बजबजा उठा है. अलग-अलग पोस्ट में दावे किए जा रहे हैं कि पंजाब के झेलम में जब हाफिज सईद जा रहा था, तब अज्ञात बंदूकधारियों ने उस पर हमला किया. इस हमले में उसके करीबी आतंकी अबु कताल सिंधि स्पॉट पर ही मारा गया. इसमें ड्राइवर की भी मौत हो गई. जबकि कई पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल का दावा है कि इसी गाड़ी में हाफिज सईद भी था. वह बुरी तरह घायल हो गया और उसे रावलपिंडी ले जाया गया, जहां उसकी मौत की खबर है. हालांकि, इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है.

वीडियो में मरने का दावा
एक्स पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि हाफिज सईद मारा गया है. झेलम इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने उस पर हमला किया था. इसमें वह बुरी तरह घायल हुआ. रावलपिंडि अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फैजल नदीम ऊर्प अबु कताल सिंधी की हत्या कन्फर्म है, मगर उसके साथ एक और की जान गई है, जिसकी जानकारी सीक्रेट रखी गई है.

एक्स पर क्या-क्या दावे
पाकिस्तान में कई पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें हाफिज सईद के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, अब तक इसे वेरीफाई नहीं किया जा सका है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार इस सूचना को काफी सीक्रेट रख रही है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब हाफिज सईद के मारे जाने का दावा किया गया हो. इससे पहले भी उसके मरने की अफवाहें उड़ चुकी हैं. अब देखने वाली बात है कि सोशल मीडिया और पाक में जो गुपचुप चर्चा चल रही है, उसमें कितना दम है.

पाक में क्या है गुपचुप चर्चा
वहीं, इमरान खान की पार्टी पीटीआई के एक नेता ने भी एक्स पर हाफिज सईद को लेकर बड़ा दावा किया है. पीटीआई नेता समद याकूब ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. उसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरी जानकारी के अनुसार, हमले में हाफिज सईद और उसका भतीजा मारा गया है. हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद के अनुसार, हाफिज सईद ठीक है, लेकिन उसकी आवाज और लहजे से ऐसा नहीं लगता कि वह ठीक है.’

कौन है आतंकी हाफिज सईद?
हाफिज सईद भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है. भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण में जुटी हुई है. हाफिज सईद भारत की मोस्ट वांटिड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है. इतना ही नहीं, वह 26-11 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है. साथ ही हाफिज सईद पुलवामा अटैक का भी मास्टरमाइंड है. भारत के अलावा भी कई अन्य देशों ने हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित किया है. हाफिज सईद और उसके संगठन पर अमेरिका ने इनाम भी घोषित किया है. हाफिज सईद का आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है. इस आतंकी संगठन पर लगभग 1 करोड़ डॉलर का इनाम है. आतंकी फंडिंग मामले में हाफिज सईद जेल में बंद किया जा चुका है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version