November 25, 2024

मासूम की मौत : पानी से भरे ड्रम में डूबा; दो साल के बच्चे की मौत, घर में मासूम को अकेला छोड़कर गए थे परिजन

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पानी से भरे ड्रम में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के समय परिजन अपने-अपने काम से गए थे और बच्चा घर में ही अकेले खेल रहा था। जब मां लौटी तो देखा कि बच्चा ड्रम में पड़ा है। उसे निकालकर उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाने निकली, लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामला बस्तर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बहमनपारा निवासी मंगल (45) का दो साल का छोटा बेटा राकेश बुधवार सुबह करीब 8 बजे खेल रहा था। इस दौरान घर के बाहर बर्तन धोने के लिए पानी से भरे ड्रम में जा गिरा। हादसे के समय पिता अपने ड्यूटी चले गए थे, जबकि मां कमला पीने का पानी लेने के लिए घर से एक किमी दूर गई थी। जब मां करीब एक घंटे बाद 9 बजे घर पहुंची तो उसने देखा की बच्चा पानी में डूबा हुआ है।

जिसके बाद मां ने परिजनों के अलावा आसपास के लोगों को बुलाया, और बच्चे को उपचार के लिए महारानी अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बच्चे के शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

error: Content is protected !!