January 9, 2025

जम्मू-कश्मीर : मशहूर वकील बाबर कादरी की गोली मार कर हत्या

wakil-babar

श्रीनगर।  अज्ञात बंदूकधारियों ने श्रीनगर में मशहूर एडवोकेट बाबर कादरी पर गोलीबारी कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में वकील बाबर कादरी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। कई महत्वपूर्ण मामलों में वे केस लड़ रहे थे। 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर की एक अन्य आतंकी घटना में स्थानीय अखबार के मुख्य संपादक शुजात बुखारी की हताया कर दी गई थी. 2018 में हुई इस वारदात में आतंकियों ने श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी में पत्रकार बुखारी को निशाना बनाया था। 

बता दें कि शुजात बुखारी राइजिंग कश्मीर के संपादक थे. उनकी हत्या में शामिल आतंकवादी को अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था.

सुरक्षाबलों ने 22 सितंबर, 2018 को हुई मुठभेड़ में बुखारी की हत्या में शामिल आतंकवादी को पांच अन्य लोगों के साथ ढेर कर दिया था. मुठभेड़ में मारे गए लोग प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े थे.

error: Content is protected !!