April 16, 2025

जांजगीर-चांपा : पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक पर रेप का आरोप, केस दर्ज

jp-pathak
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जांजगीर-चांपा। पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  पूर्व कलेक्टर पर महिला ने बलात्कार, अश्लील मैसेज भेजने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. केस कोतवाली थाना पुलिस ने दर्ज किया है।  पीड़िता ने बताया कि उसके पति को नौकरी से निकालने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया गया। 

जगीर-चांपा जिले के पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक पर कोतवाली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर बलात्कार का अपराध दर्ज कर लिया है. इसके अलावा अश्लील मैसेज भेजने और जान से मारने की धमकी देने का भी केस दर्ज किया गया है।  पीड़िता ने बुधवार शाम कोतवाली थाने पहुंचकर इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया और साक्ष्य के रूप में फोटो सहित कुछ ऑडियो प्रस्तुत किए. जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version