जांजगीर : 6 साल के बच्चे का अपहरण, 5 लाख की फिरौती भी मांगी
जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बलौदा थाना क्षेत्र के ठड़गाबहरा में 6 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. सूचना के बाद एसपी पारुल माथुर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और टीम बनाकर बच्चे की तलाश कर रही है.
अपहरण के बाद बदमाशों ने 5 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की है, जिसके बाद पुलिस मोबाइल ट्रेस कर आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है.
घटना सुबह 9 बजे की है. ठड़गाबहरा में बच्चे के पिता राजेंद्र दुकान संचालित करते हैं. दुकान में दोपहर 2 बच्चे और उनकी मां थी. इस दौरान बाइक से एक शख्स वहां पहुंचा और उसने छोटे बेटे को उसके पिता द्वारा बुलाने की बात कहकर ले गया. कुछ देर बाद बच्चे का पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलते ही एसपी पारुल माथुर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस बीच बच्चे के पिता के मोबाइल पर अज्ञात बदमाश का फोन आया और 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई. अब इस मामले में पुलिस, मोबाइल नम्बर को ट्रेसिंग करके जांच कर रही है. पुलिस की कई टीम बनाई गई है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में खोजबीन करने गई है.