April 4, 2025

जशपुर : आठवीं में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

bagicha-thana
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में खेलने-कूदने की उम्र में बच्चे फांसी लगा रहे हैं।  ताजा मामला बगीचा थाना के झिक्की गांव का है, जहां आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 

जानकारी के अनुसार, बगीचा थाना क्षेत्र के झिक्की निवासी 14 वर्षीय बृजेश उर्फ लोमा पिता मंगल राम रविवार दोपहर 3 बजे से लापता था।  मृतक के दादा रतिया राम ने अपने नाती के झिक्की गांव से लगे खंताडांड़ रोड में जंगल किनारे बरगद के पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी करने की जानकारी पुलिस को दी। 

थाना प्रभारी एसआर भगत ने मर्ग कायमी कर मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।  पंचनामा के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद ही फांसी के कारणों का पता चल पाएगा। 

बताया गया कि मृतक के पिता व चाचा दोनों मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं, जिनका इलाज रांची में चल रहा है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version