December 22, 2024

जशपुर : नाबालिगों को शराब न देना पड़ गया भारी…. सेल्समैन और सिक्योरिटी गार्ड की रॉड से पिटाई…

jash

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिगों को शराब देने से मना करना सेल्समैन को महंगा पड़ गया। शराब न मिलने पर कुपित होकर नाबालिगों ने सेल्समैन और सिक्योरिटी गार्ड को रॉड व डंडे से जमकर पीटा। इस मामले में आदर्श थाना कुनकुरी में शिकायत की गई है। शिकायत के बाद दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

पूरा मामला गिनाबहार स्थित शासकीय शराब दुकान का है, जहां शराब लेने पहुंचे नाबालिग बच्चों को सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया। सेल्समैन के मना करने नाबालिग बिफर गये और सेल्समैन और सिक्योरिटी गार्ड को बाहर निकाल कर रॉड व डंडे से जमकर पीटा।

मारपीट की ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले की रिपोर्ट के बाद आदर्श थाना कुनकुरी की पुलिस ने दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!